विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान(SIR )के अंतर्गत शत-प्रतिशत कार्य करने वाले आज के सम्मानित बी0एल0ओ0 ।
सुलतानपुर /जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(SIR) अभियान-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र की फीडिंग में शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बी0एल0ओ0 को ERO /उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले बी0एल0ओ के नाम निम्न हैं-विधान सभा-188 सुलतानपुर के अन्तर्गत बूथ संख्या-181की बी0एल0ओ0 रीना सिंह(शिक्षा मित्र),बूथ संख्या -183 के बी0एल0ओ जावेद हसन (शिक्षामित्र),बूथ संख्या-186 की बी0एल0ओ सरोज पाल (आंगनवाड़ी कार्यकत्री),बूथ संख्या - 217 की बीएलओ सुनीता गुप्ता(आंगनवाड़ी कार्यकत्री),बूथ संख्या 223 की बीएलओ रश्मि बाला (आशा बहू),बूथ संख्या-280 की बीएलओ विमला कुमारी(आशा बहू) द्वारा गणना प्रपत्र फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने पर ERO 188-सुलतानपुर/एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी एवं AERO द्वारा सम्मानित किया गया।


0 Comments