Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसानों से आधार व खतौनी लाने की अपील

फार्मर रजिस्ट्री के लिए गांव-गांव लगेगा कैंप 

सुल्तानपुर। जिले के सभी ग्रामों में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उप कृषि निदेशक ने बताया कि राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीमें रोजाना गांव–गांव जाकर कैंप लगा रही हैं,ताकि अधिक से अधिक किसान आसानी से अपनी रजिस्ट्री बनवा सकें।कैंप में किसानों को आधार कार्ड और खतौनी साथ लाना अनिवार्य किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, फार्मर रजिस्ट्री इसलिए आवश्यक है क्योंकि सरकार की अधिकांश योजनाओं जैसे बैंक ऋण,फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी जरूरी होती जा रही है। रजिस्ट्री में किसान की संपूर्ण भूमि का विवरण दर्ज होता है, जो उनकी डिजिटल पहचान का प्रमाण भी बनता है।जिले के करीब 1400 राजस्व ग्रामों में ये कैंप रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चल रहे हैं। विभाग के अनुसार आज 80 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए गए और यह प्रक्रिया प्रतिदिन जारी रहेगी।कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अपने निकटतम कैंप में पहुँचकर फार्मर रजिस्ट्री अवश्य बनवाएं,ताकि सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके।

Post a Comment

0 Comments