सुलतानपुर।गुरूचरण कौर पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस सुलतानपुर के सिल्वर जुबली वर्ष के उपलक्ष में विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।डॉ यशांक बरनवाल, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, स्वायत्त राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर वार्षिकोत्सव के विशीष्ट सम्मानित अतीथि थे। नर्सरी जूनियर केजी , सीनियर केजी कक्षा एक, दो, तीन व चार के मासूमियत भरे प्रदर्शन ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों द्वारा मातृ -पितृ प्रेम, वृद्धाश्रम तथा पशु बचाओ पर आधारित नृत्य नाटिका ने दर्शकों की मार्मिक संवेदनाओं को छू लिया। उपस्थित लोगों ने खड़े होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ त्रि-देवी वन्दना से हुआ।जिससे एक अजीब सा आध्यात्मिक वातावरण छा गया। सीनियर वर्ग में भारतीय संस्कृति पर आधारित विविधता में एकता प्रस्तुत ने कई राज्यों के लोकनृत्य का दर्शन कराया। एकलव्य तथा महाभारत पर आधारित लघु नाटकों का सभी दर्शकों ने ताली की गड़गड़ाहट से सराहना की।देश प्रेम तथा शहीदों की स्मृति पर आधारित योद्धा- सैनिक कार्यक्रम अत्यंत मर्मस्पर्शी थी।इस कार्यक्रम की समाप्ति पर लोगों ने भारत माता की जय तथा जय-हिंद के नारे लगाए।संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह तथा प्रधानाचार्या तेजेंद्र कौर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को अंग्रेजी विभागाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव तथा उनकी सहायिका डार्थी हेलीबर्न द्वारा संचालित किया गया।इस दौरान विद्यालय की 'वार्षिक स्कूल पत्रिका' का विमोचन विशिष्ट सम्मानित अतिथि डॉ यशवंत अग्रवाल द्वारा किया गया।उनका अभिनन्दन विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह छंगू द्वारा अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
0 Comments