KNIसुलतानपुर के समाजशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

डॉ नीतू सिंह द्वारा लिखित 'राजनैतिक विकास और अनुसूचित जातियां' पुस्तक का किया गया विमोचन
केएनआई सुल्तानपुर के समाजशास्त्र विभाग में 8 नवंबर 2024 को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय उच्च शिक्षा एवं 2047 का विकसित भारत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत किस प्रकार देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके इसके लिए पूरे विश्व की सभी संस्थाएं प्रयास कर रही हैं । के एन आई सुल्तानपुर का यह संस्थान भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है| इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा किसी भी समाज की आधारशिला है और शिक्षा हमेशा गुणवत्ता परक एवं कुशल नेतृत्व के द्वारा दिया जाना जरूरी है,साथ ही तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास पर अब बहुत जोर डालने की जरूरत है| तभी भारत एक विकसित भारत बन सकता है |इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफेसर ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विद्यांत हिंदू महाविद्यालय के विभागाअध्यक्ष ने बताया की शिक्षा समाज की आत्मा है,किसी भी देश को अगर आगे बढ़ाना है तो जिस प्रकार से प्राचीन काल की शिक्षा व्यवस्था सुदृढृ थी उसी अनुरूप हमें पूरे भारत में शिक्षा के महत्व को समझना होगा और एक अभिनव प्रयोग करते हुए शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन लाना होगा |इसी बात को इंगित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को महत्वपूर्ण बताया |इस अवसर पर कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के प्राचार्य प्रो आलोक कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को आगे ले जाने के लिए ऐसे ज्ञानपूर्ण वातावरण का होना बहुत जरूरी है |जिससे किसी संस्थान में उन्नत शिक्षा एवं विद्वतपूर्ण ज्ञान के माध्यम से राष्ट्र की समृद्धि का मार्ग बने। कार्यक्रम के दौरान डॉ नीतू सिंह द्वारा लिखित पुस्तक "राजनैतिक विकास और अनुसूचित जातियां" का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो राधेश्याम सिंह, आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो प्रवीन कुमार सिंह, समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ कुलदीपक पाण्डेय एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ नीतू सिंह ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया| इस अवसर पर विविध विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर्स भी उपस्थित थे | उक्त अवसर प्रो प्रमोद कुमार सिंह,प्रो रंजना सिंह, प्रो वंदना सिंह, प्रो प्रतिमा सिंह,प्रो किरन सिंह, डॉ सुनीता राय, डॉ पवन कुमार रावत, डॉ सर्वेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, विजय पाण्डेय एवं संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments