सीडीओ ने अधिशासी अभियन्ता कुण्डा, लालगंज तथा रानीगंज को कारण बताओ नोटिस किया जारी
आज दिनांक 10 दिसम्बर 2025 प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। योजना की समीक्षा में यह तथ्य संज्ञान में आया कि अधिशासी अभियंता कुंडा, लालगंज तथा रानीगंज के स्तर पर बड़ी संख्या में प्रकरण नामांतरण, नेट मीटरिंग, कंफीग्रेशन इत्यादि हेतु लंबित है जिसके संबंध में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका, इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तथा 3 दिवस में सभी प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि विभिन्न बैंकों में लगभग 500 पत्रावलियां लोन डिसबर्समेंट हेतु अलग-अलग स्तरों पर लंबित है जिस पर संबंधित शाखा प्रबंधकों तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को तीन दिवस के अंदर समस्त पत्रावलियों पर उचित कार्यवाही करते हुए निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा दीपक वर्मा के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता यूपीपीसीएल, समस्त अधिशासी अभियंताओं, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों तथा वेंडर्स के द्वारा प्रतिभा किया गया।

0 Comments