सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत गुरुवार को जिले में भव्य आयोजन देखने को मिला। कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फ़रीदीपुर परिसर में 680 नवविवाहित जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की।कार्यक्रम में सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, सीडीओ अंकुर कौशिक, जिला उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने वर-वधुओं को मंगलमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह में जोड़ों के लिए उपहार सामग्री, भोजन व्यवस्था और अन्य सभी सुविधाओं का बेहतर इंतजाम किया गया था।परिवारजनों ने भी सरकार और प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की इस योजना ने अब तक लाखों गरीब परिवारों को राहत दी है। आर्थिक तंगी के कारण जो लोग अपनी बहन-बेटियों का विवाह नहीं कर पाते थे, उनके लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि पात्रता सूची में नाम दर्ज होते ही सरकार विवाह का संपूर्ण दायित्व उठाती है और जोड़ों को सम्मानपूर्वक उपहार सामग्री के साथ विदा किया जाता है।नेताओं ने सभी नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments