Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तहसील कादीपुर अन्तर्गत बूथ संख्या-261 पहाड़पुर वैश्य की बी0एल0ओ0 का एक पैर टूट जाने के बावजूद शत्-प्रतिशत एस.आई.आर. का कार्य किया गया पूर्ण।

 *विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में शत-प्रतिशत

         सुलतानपुर 29 नवंबर/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  


 विधान सभा-187 इसौली के बूथ संख्या-51 के बीएलओ विजय कुमार द्वारा गड़ना प्रपत्र फीडिंग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किए जाने पर ERO/उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीन कुमार एवं AEROअरविंद तिवारी,द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

       इसी प्रकार तहसील कादीपुर अन्तर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले के नाम निम्न हैं-बूथ संख्या-56 धतुरहा की बी0एल0ओ0 श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह(आं0का0), बूथ संख्या-80 कोटिया की बी0एल0ओ0 श्रीमती सावित्री यादव(आं0का0), बूथ संख्या-132 नरोत्तमपुर के बी0एल0ओ0 श्री हरिशंकर(शिक्षा मित्र), बूथ संख्या-241 मिसिरपुर जलालपुर के बी0एल0ओ0 श्री कमिश्नर कुमार सिंह(नलकूप चालक) बूथ संख्या-261 पहाड़पुर वैश्य की बी0एल0ओ0 श्रीमती ऊषा सिंह देवी(आं0का0) द्वारा एक पैर टूट जाने के बावजूद समय से पहले मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया व बूथ संख्या-270 हरथुआवभनपुर की बी0एल0ओ0 श्रीमती सुनीता देवी (आं0का0), अखण्डनगर बूथ संख्या-374 की बी0एल0ओ0 (शिक्षा मित्र) को ERO/एसडीएम कादीपुर उत्तम कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments