बाराबंकी,धान खरीद वर्ष 2025-26 के तहत जनपद बाराबंकी में आज से 94 धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राजकुमार यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी किसान केंद्र से बिना धान बेचे वापस न लौटे। यदि किसी केंद्र पर किसान को बिना खरीद के लौटाया गया तो संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी तथा उच्च अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।
डीएम ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी, तौल मशीन, बारदानों की उपलब्धता, भुगतान व्यवस्था और प्रतीक्षा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से समर्थन मूल्य पर खरीद करने और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी नियमित रूप से क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें और किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें ताकि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
धान का समर्थन मूल्य: सामान्य ग्रेड – ₹2369 प्रति क्विंटल
ग्रेड-ए – ₹2389 प्रति क्विंटल
डीएम ने बताया कि धान क्रय अवधि 25 अक्टूबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। सभी 94 केंद्र प्रभारियों की तैनाती की जा चुकी है और जनपद में कार्यरत 47 राइस मिलों का पंजीकरण एवं सत्यापन भी पूर्ण हो चुका है।

0 Comments