एसपीसीए/पीपुल्स फ़ॉर एनिमल" के वालेंटियर्स की हुई बैठक, बनी रूपरेखा

सुल्तानपुर/पूर्व केंद्रीय मंत्री और निवर्तमान सांसद मेनका गांधी के द्वारा सृजित संस्था *"पीपुल्स फॉर एनिमल" की बैठक आज पशु चिकित्सालय परिसर में आयोजित की गई ।जिसमें परिसर में बने शेल्टर हाउस , स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया गया तथा भविष्य में आने जाने वाले बीमार , बेजुबान जीवों के लिए उपचार की व्यवस्था पर चर्चा की गई। निवर्तमान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में चर्चा करते हुए "पीपुल्स फॉर एनिमल" की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया ।साथ ही बैठक में मौजूद जीव प्रेमियों ने निर्बल/बीमार जीवों की सुरक्षा/स्वास्थ्य में समाजसेवियों की मदद लेने तथा संस्था से जुड़ने की बात कही गई ।
---------
सक्रिय सदस्यों का बना साप्ताहिक क्लस्टर*
-------------
/सुल्तानपुर/ सोमवार से रविवार के लिए तैयार हुआ साप्ताहिक क्लस्टर। जनपद सुल्तानपुर में बीमार और निराश्रित जीवों के लिए प्रत्येक हफ्ते का क्लस्टर तैयार किया गया। जिसमें प्रातः और शाम की समय सारणी बनाई गई। इसके अलावा भविष्य में उच्चाधिकारियों से संपर्क करके असहाय जीवों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए वांछित सहयोग मुहैया कराने की भी चर्चा पर सहमति बनी। फिलहाल अब (एसपीसीए/पीएफए) पीपुल्स फॉर एनिमल से जुड़े वॉलिंटियर सुबह शाम अपनी ड्यूटी पशु अस्पताल में देंगे तथा बीमार/ घायल पशुओं के शेल्टर हाउस में उपचार करने की भी रूपरेखा तय हुई।
-----------
*पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने फोन पर दी जानकारी*

 (सुल्तानपुर) नगर के पंच रास्ते पर विद्युत तारों की चपेट में आने से लगातार दर्जनों "मैना चिड़िया" की मौत के मामले में पूर्व सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया की नग्न तारों को कवर के लिए अयोध्या मंडल से फाइबर की पाइप विद्युत महकमे द्वारा मंगाया जा रहा।शीघ्र ही समस्या दूर की जाएगी। इस मौके पर हरीश उपाध्याय ,आलोक गर्ग ,अभ्यांशु कौशल, योगेश कुमार यादव, राजकुमार सोनी, विवेक राठौर, विशाल श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रशांत द्विवेदी, जितेंद्र श्रीवास्तव, अविता अग्रवाल, संगीता शुक्ला, महेश यादव, राहुल श्रीवास्तव ,शिवराज तिवारी आदि मौजूद रहे

No comments