सुल्तानपुर में स्कूल वाहनों पर चलेगा सख़्त अभियान, 1 जुलाई से चलेगा चेकिंग अभियान - अलका शुक्ला
सुल्तानपुर।शिक्षण सत्र जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और इसी के साथ जनपद अयोध्या में सभी स्कूल वाहन स्वामियों के लिए एक अहम सूचना जारी की गई है। इस संबंध में *एआरटीओ प्रशासन अलका शुक्ला ने अपील करते हुए कहा है कि स्कूल वाहन मालिक अपने वाहनों की वैध फिटनेस तत्काल करवा लें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कार्रवाई या परेशानी का सामना न करना पड़े। 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलेगा विशेष चेकिंग अभियान, जिसमें फिटनेस न होने पर स्कूल वाहनों पर सख़्त प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।साथ ही यह भी बताया गया है कि जनपद में कर बकाया वाहनों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है, जो नियमों के विरुद्ध है। ऐसे में सभी कर बकाया वाहन स्वामियों को माँग पत्र और वसूली पत्र भेजा जा रहा है। वाहन स्वामियों से अपील किया है कि अनावश्यक जुर्माना और कार्यवाही से बचने के लिए समय रहते फिटनेस और टैक्स संबंधित कार्यवाही पूरी कर ले।
Post a Comment