मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कादीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।

सुलतानपुर 04 नवम्बर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में तहसील कादीपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
   मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण कर यथाशीघ्र सूचित करेंगे। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये।
     इस अवसर पर एसडीएम कादीपुर उत्तम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक(DRDA) अशोक सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments