राज्य स्तर से आवंटित सी0यू0जी0 नंबर स्वयं रिसीव करें अधिकारी-उप मुख्यमंत्री
लखनऊ/ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि शासन की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग ने जनपदों में तैनात अधिकारियों को राज्य स्तर से आवंटित सी0यू0जी0 नंबर को निरंतर एक्टिव रखने के निर्देश निर्गत किये हैं। सरकार द्वारा समस्त अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह और जिम्मेदार बनाने के लिहाज से आवंटित सरकारी मोबाइल,सीयूजी नंबर पर आने वाली हर कॉल को खुद रिसीव करने के निर्देश हैं।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जनता की समस्याओं का ससमय समाधान करना और जन आकांक्षाओं व सरकार की मन्शा के अनुरूप, संचालित जनोपयोगी योजनाओं को अमली जामा पहनाना व सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए निरन्तर आपसी समन्वय व संवाद बनाये रखना जरूरी होता है। जनपदों में तैनात विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।कहीं भी संवादहीनता की स्थिति न आने पाये। इसलिए मोबाइल नम्बर भी हमेशा क्रियाशील रखना जरूरी है।शासन से जारी निर्देशो में कहा गया है कि जनपदों में ग्राम्य विकास विभाग के तैनात अधिकारियों क्रमशः संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम/स्व रोजगार), खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को राज्य स्तर से सी0यू0जी0 नंबर आवंटित किये गये हैं। कई बार संज्ञान में आया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवंटित सी0यू0जी0 संबंधित अधिकारियों द्वारा रिसीव नहीं किये जाते हैं तथा कतिपय सी0यू0जी0 नंबर स्विच ऑफ पाये जाते हैं। शासन ने जनपदों में तैनात समस्त विभागीय अधिकारियों को आंवटित सी0यू0जी0 नंबर को निरंतर एक्टिव रखने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा ही फोन रिसीव किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए निरंतर समीक्षा करने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
Post a Comment