कानून व्यवस्था का मुद्दा बनाकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट को घेरा प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जायेगा: शकील अंसारी
सुल्तानपुर। यूपी में ध्वस्त कानून व्यवस्था व रामपुर में दलित छात्र की हत्या व प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले को लेकर शनिवार को जनपद के कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता नारेबाजी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से लालडिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां घंटो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पोस्टर लेकर सड़क पर बैठकर सुमेश को न्याय दो, दलितों के सम्मान में कॉंग्रेस मैदान में, प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, तानाशाही बंद करो, पुलिस प्रशासन यूपी सीएम सेम सेम आदि नारों से कांग्रेसियों ने अपनी आवाज को बुलंद किया। वही प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया, मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल श्रीराम पांडे प्रदर्शनकारी को समझने में जुट गए, लेकिन कांग्रेसी अपनी जिद पर अड़े रहे और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी द्वारा आईआईटी बीएचयू कैंपस की छात्रा से गैंगरेप किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व जनपद रामपुर में दसवीं कक्षा के दलित छात्रा सुमेश की पुलिस द्वारा हत्या की गई छुट्टा जानवरों से सड़क पर गाड़ी चलाना पैदल चलना मौत को दावत देना हो गया है तमाम दुर्घटनाओं में कई लोग अपने परिजनों को खो चुके हैं हत्या लूट बलात्कार भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश शासन के तमगे बनते जा रहे हैं, सरकार मीडिया के माध्यम से दिन-रात उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश होने का दावा कर रही है जबकि जमीनी हकीकत का उक्त उदाहरण से समझा जा सकता है।यह कि उक्त विदित घटनाओं को संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध अति शीघ्र कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया जाए। सुल्तानपुर के थाना लंभुआ के अंतर्गत आने वाले दो पेट्रोल पंप पर बीते दिनों हुई लूट का खुलासा अभिलंब किया जाए। जनपद के ही थाना जयसिंहपुर के अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व हुई पेट्रोल पंप लूट अपराधियों को पकड़े जाने का आदेश दिया जाए। धर्म नगरी अयोध्या से प्रयागराज को जोड़ने वाला टांटिया नगर की कई बार मरम्मत में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया जाए। प्रतियोगी परीक्षाओं में यूपी बोर्ड की परीक्षा में लीक हुए पर्चे में दोषियों के विरुद्ध अभिलंब कार्रवाई कराई जाए तथा परीक्षार्थियों को परीक्षा रद्द होने से हुए नुकसान की भरपाई हेतु आदेश दिया जाए।इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, कानून का मखौल बनाकर जंगल राज को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिस तरह दिन प्रतिदिन प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार, गैंगरेप जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया जा रहा है, इससे यह साबित होता है कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। वहीं उन्होंने मोदी मीडिया पर करारा तंज करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश जंगल राज की चपेट में है और मोदी मीडिया मोदी की भक्ति करने से थकता नहीं जिस दिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया सच को दिखाने की हिम्मत जुटा लेगा उस दिन ऐसे तानाशाही का अंत निश्चित है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि यूपी में लायन आर्डर खत्म है लूट, हत्या, बलात्कार, गैंगरेप जैसी जघन्य घटनाएं होना भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आम बात हो गई है। भाजपा सरकार इसे रोकने में नाकाम है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी,हौशिला प्रसाद भीम, महेंद्र सिंह, फिरोज अहमद, नफीस फारुकी,योगेश सिंह,सुब्रत सिंह सनी, विपिन कनौजिया, मिर्जा अकरम बेग, मानस तिवारी,दिनेश मिश्र,अरुण तिवारी,अमोल बाजपेई, मोहित तिवारी, पवन मिश्र कटांवा, पवन मिश्रा नन्हे,कुमारी निकलेश सरोज, मीनू यादव,सपना पाठक, विभु पांडे, आवेश अहमद, अनवर अंसारी, नंदलाल मोर्य, शक्ति तिवारी, ममनून आलम, अतहर नवाब, अरबाज अहमद,अनिल सिंह, सिराज अहमद भोला, जमींदार यादव, शंभू लाल गौतम, अवधेश गौतम, गुड्डू जायसवाल,अतिउल्लाह अंसारी, श्याम लगन, विश्वनाथ मिश्र, विनोद पांडे, महेश मिश्रा, सिराज सिद्दीकी, सुनील चौहान इमरान शीतल साह धर्मराज मिश्र,ओम प्रकाश दुबे सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सम्मिलित रहे।
Post a Comment