सहज जनसेवा केन्द्र संचालकों के साथ डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी ने आधार कार्ड अपडेशन, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार फीडिंग, नये आधार इनरोलमेन्ट के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कौशाम्बी/जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को उदयन सभागार में आधार कार्ड अपडेशन, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार फीडिंग कार्य, नये आधार इनरोलमेन्ट के सम्बन्ध में जनपद के सहज जनसेवा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सहज जनसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार कार्ड अपडेशन, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार फीडिंग कार्य, नये आधार इनरोलमेन्ट, किसान सम्मान निधि, पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराने के लिए आप लोगों की भी जिम्मेदारी है। इस सम्बन्ध में लोग दूर दराज गॉवों से मुख्यालय आते हैं और परेशान होते हैं, आप सब लोग अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें, उनकों जानकारी प्रदान करें, जिससे वे अनावश्यक रूप से इधर-उधर न भटकें और वे अपने नजदीकी सेन्टर में पहुॅचकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकें।  
    बैठक में सहमति से निर्णय लिया गया कि सहज जनसेवा केन्द्र प्रातः 07 बजे से रात्रि 08 बजे तक खोले जायेंगे, इससे लोगों की भीड़ कम होगी। इसी प्रकार किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि में आ रहीं समस्याओं के लिए मुख्यालय न आना पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी ने उप निदेशक, कृषि को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर कृषि विभाग से सम्बन्धित जो कर्मचारी बैठते हैं, उनके द्वारा यह कार्य किया जा सकता है, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाय, किसान भाई परेशान होकर इधर-उधर न भटकें। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय, जिससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने में कोई परेशानी न हो, और न ही उन्हें परिवहन विभाग के बार-बार चक्कर लगाना पड़ें तथा किसी भी दलाल के झांसे में न आयें।
      जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सेन्टरों की सूची यथा-पंजाब नेशनल बैंक समदा रोड मंझनपुर, ब्लॉक परिसर सरसवॉ, बैंक ऑफ बड़ौदा पश्चिम शरीरा, आईसीसीआई बैंक सिराथू, बड़ौदा यूपी बैंक सैनी, इण्डियन बैंक सिराथू, बीआरसी सिराथू, ब्लॉक परिसर कड़ा, एसबीआई मंझनपुर, बीआरसी मंझनपुर, बीएसएनएल कार्यालय नया नगर प्रथम मंझनपुर, चक नगर मंझनपुर, बड़ौदा यूपी बैंक भरवारी, जिला पंचायत परिसर मंझनपुर, बैक आफ बड़ौदा ओसा, इण्डियन बैंक मंझनपुर, सीएससी आधार सेन्टर समदा, बीआरसी कौशाम्बी, बड़ौदा यूपी बैंक भरवारी, विसारा भरवारी, सराय अकिल बड़ौदा, बीआरसी नेवादा, ब्लॉक परिसर चायल एवं बड़ौदा यूपी बैंक तिल्हापुर मोड़ उपलब्ध करायी जा रहीं है। इसके साथ ही इस सूची को तहसील परिसर, विकास खण्ड परिसर, सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा किया जाय।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवीन्द्र कुमार जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सहज जनसेवा केन्द्र संचालक सर्वेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

No comments